ब्रूस ली (द किंग ऑफ़ मार्शल आर्ट )
- द ग्रेट ब्रूस ली को मार्शल आर्ट का बादशाह भी कहा जाता है .
- ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर 1940 को चीनी सैन फ्रांसिस्को के चाइना - टाउन में हुआ था .
- 18 साल की उम्र में उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और बिलों का भुगतान करने के लिए कुंग-फु सीखना शुरू किया .
- उनकी तेजी का अंदाजा तब लगा, जब 1962 में ब्रूस ली ने एक फाइट के दौरान अपने विपक्षी पर एक के बाद एक ताबरतोड़ 15 पंच और एक किक जड़ दिए .
- यह कारनामा ब्रूस ली ने महज 11 सेकंड के अन्दर किया था .
- ली की तेजी आम इन्सान से कही ज्यादा थी .उनकी किक की रफ़्तार इतनी तेज थी की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शूट को 34 फ्रेम धीरे करना पड़ता था .

No comments:
Post a Comment