नेपाल में हर चार साल पर संसदीय चुनाव का प्रावधान है . 601 संसदीय सदस्य के लिए 365 सदस्य समानुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुने जाते है . बाकि 26 सदस्यों की नियुक्ति प्रधानमंत्री को करना है .275 सदस्यीय निचला सदन 'प्रतिनिधि सभा' में दो-तिहाई बहुमत के लिए 184 सीट अवश्यक है . इसमें 165 सदस्यों का चुनाव 'फर्स्ट पास्ट पोस्ट प्रणाली' (FDTP) के जरिये और बाकि 110 सदस्यों को 'Party list proportional representation' के माध्यम से चुनने का प्रावधान है .
धन्यवाद ...

No comments:
Post a Comment