Thursday, 6 April 2017

'कोरम ' क्या है ?


कोरम शब्द मूलतः लैटिन भाषा का है ,जो अंग्रेजी में भी चलता है अब यह भारतीय भाषाओं में भी चलने लगा है .हिंदी में इसका समानार्थी शब्द 'गणपूर्ति 'है . किसी सभा ,संसद या संसथान की बैठक के लिए जरूरी न्यूनतम सदस्यों की संख्या को'कोरम या गणपूर्ति ' कहते है . माना जाता है की यदि इस न्यूनतम आवश्यक संख्या में सदस्य उपस्थित नहीं हो , तो सभा वैध नहीं होगी . यूनाइटेड किंगडम में हाउस ऑफ़ कॉमर्स के लिए 40 सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति को और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में किसी विषय पर मतदान होना हो,तो 30 सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति होनी चाहिए , पर केवल चर्चा के लिए 3 सदस्य ही काफी है . भारतीय संविधान के अनुच्छेद -100 के अनुसार संसद के दोनों सदनों में गणपूर्ति सदन के कुल सदस्यों की संख्या का कम से कम 10वां भाग होगी .
                     संविधान में लिखा गया है की यदि सदन की अधिवेशन के दौरान गणपूर्ति नहीं है , तो सभापति या अध्यक्ष या उस रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति का यह कर्त्तव्य होगा की वह सदन को स्थगित कर दे .

धन्यवाद

1 comment:

  1. जिज्ञासा : 'कोरम ' क्या है ? >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    जिज्ञासा : 'कोरम ' क्या है ? >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    जिज्ञासा : 'कोरम ' क्या है ? >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete

Loading…